इंदिरा अम्मा कैंटीन के संचालकों को एक साल से सब्सिडी की इंतजार

0
408

इंदिरा अम्मा कैंटीन के संचालकों को एक साल से सब्सिडी की इंतजार

देहरादून: सामान्य रेस्टोरेंट की तुलना में लोगों को सस्ता भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से राजधानी देहरादून में इंदिरा अम्मा कैंटीन शुरू की गई थी, लेकिन पिछले साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन से इंदिरा अम्मा कैंटीन की कमर पूरी तरह टूट चुकी थी. इंदिरा अम्मा कैंटीन संचालकों को पिछले साल मार्च माह से अब तक सब्सिडी नहीं दी गई है, जिसकी वजह से इंदिरा अम्मा कैंटीन संचालकों को कैंटीन के संचालन में खासी दिक्कतें पेश आ रही है.

इंदिरा अम्मा कैंटीन के पिछले एक साल से लंबित चल रही सब्सिडी के विषय में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून निकिता खंडेलवाल ने कहा कि इंदिरा अम्मा कैंटीन के बेहतर संचालन के लिए जल्द ही सब्सिडी का पैसा 31 मार्च या फिर अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक रिलीज कर दिया जाएगा. इस बार करीब 7.50 लाख का बजट इंदिरा अम्मा केंटीन के लिए रखा गया है, जिसे शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है.