अपने हक के लिए सड़कों पर उतरी मातृशक्ति पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण,अहंकारी सरकार का अंत नजदीक – दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी

0
307

अपने हक के लिए सड़कों पर उतरी मातृशक्ति पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण,अहंकारी सरकार का अंत नजदीक – दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी

घमंड में चूर बीजेपी सरकार का मातृशक्ति पर लाठीचार्ज कायरतापूर्ण, क्या ऐसे दिनों के लिए जनता ने बीजेपी को चुना था :दिनेश मोहनिया ,आप प्रदेश प्रभारी

आप प्रेदश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज और वाॅटर कैनन के इस्तेमाल पर कडी आलोचना की है। उन्होंने बताया कि, ये सरकार पूरी तरह संवदेनहीन हो गई है ,जो आम जनता की मांगें तो पूरी नहीं कर सकती है ,लेकिन उन पर बल प्रयोग कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है। नंदप्रयाग – घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर विगत कई महीनों से चमोली गढवाल में लोग इस प्रमुख मांग को लेकर भूख हडताल और आंदोलन कर चुके हैं, आप के कई पदाधिकारी इनके बीच पहुंच कर बार बार इनको अपना समर्थन देते रहे । सूबे की बीजेपी सरकार ने महीनों से आंदोलन कर रहे इन ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली आज जब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अपनी मांगों को लेकर जब ये आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे थे तो सरकार का मातृशक्ति और आंदोलनकारियों पर इस तरह लाठीचार्ज और अत्याचार उत्तराखंड के इतिहास में बेहद शर्मनाक है। आप प्रभारी ने कहा, एक तरफ महीनों से मुख्यमंत्री और सरकार ने इन लोगों की मांगों पर गौर नहीं किया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने अपनी एक नई घोषणा में कहा भी कि, प्रदेश में अधिकांश सडकें डेढ से डबल लेन की होंगी, लेकिन सरकार यहां के आंदोलनकारियों के साथ अलग व्यवहार कर रही थी। यही वजह थी कि आज अपनी मुख्य मांगों को लेकर नंदप्रयाग और घाट समेत कई गांवों के लोग गैरसैंण पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें दिवालीखाल में बैरीगेटिंग लगाकर रोक दिया। इन लोगों की मांग थी कि, इनके क्षेत्र की सडक को डेढ लेन किया जाए ,लेकिन पुलिस ने इन्हें आगे बढने नहीं दिया और फिर जबरन उनपर लाठीचार्ज करते हुए वाॅटर कैनन से पानी छोड दिया ,जिसमें कई आंदोलनकारी घायल हो गए। निहत्थी जनता पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करना एक शर्मनाक घटना है, जिसकी आप पार्टी कडे शब्दों में निंदा करती है।

आप प्रभारी ने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि, ये सरकार घंमड में चूर हो चुकी है, जिसे जनता का दर्द नजर नहीं आ रहा है। जिस मातृशक्ति के संघर्ष के दम पर नया प्रदेश मिला ,ये सरकार उसी मातृशक्ति पर डंडों की बरसात कर रही है। ये सरकार आज निर्दोष लोगों के दमन पर उतर आई है। उत्तराखंड की जनता इस बेरहम और तानाशाही सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा गैरसैंण बलिदान की भूमि है और यहां और आसपास के क्षेत्र के लोगों का यहां अपना ही इतिहास है। इन लोगों के बलिदान को जाया नहीं जाने दिया जाएगा। आम जनता बेगुनाह लोगों पर हुए लाठीचार्ज का बदला अवश्य लेगी, और इस गूंगी और बहरी सरकार का घंमड जरुर तोडेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा,इस अहंकारी सरकार का अंत नजदीक है उत्तराखंड की जनता आज पूछ रही क्या इसी दिन के लिए जनता ने इस सरकार को चुना था क्या ।