ट्रेचिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण करने पहुंची महापौर ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

0
278

ट्रेचिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण करने पहुंची महापौर ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

कोटद्वार। नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने ट्रेचिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को ट्रॉमल एवं बायोरेमिडेशन मशीनों के द्वारा कूड़ा निस्तारण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही महामारी से बचने के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड में समय-समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने को कहा।महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम के आयुक्त को निर्देर्शित करते हुए कहा कि कि युद्घस्तर पर कूड़े का निस्तारण करना जरूरी है, ताकि लोगों को दुर्गंध से निजात दिलाई जा सके। महापौर ने कहा कि किसी भी सूरत में पोस्टमार्टम हाउस के गेट सहित मंदिरों के आसपास कूड़ा नहीं डाला जाना चाहिए। वर्तमान में ट्रैचिंग ग्राउंड में लगभग 46 हजार टन कूड़ा पड़ा हुआ है, अभी तक डेढ़ माह में ट्रॉमल मशीन एवं बायोरेमिडेशन मशीन के माध्यम से लगभग 4 हजार टन कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण तेजी से करने के लिए आने वाले समय में और भी मशीने लगवायी जायेगी। महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार से ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि दिये जाने की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए भूमि नहीं मिली है। यदि समय पर प्रदेश सरकार ने भूमि उपलब्ध नहीं करवायी तो कू़डे की समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, पार्षद सूरज प्रसाद कांति, कुलदीप काम्बोज आदि मौजूद थे।