28 फरवरी को निरस्त हुई सोल्जर GD भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, 22 मार्च से मिलेंगे एडमिट कार्ड कोटद्वार में चल रही सेना भर्ती
कोटद्वार| तकनीकी कारणों से निरस्त हुई सोल्जर GD की भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा अब 28 मार्च 2021, रविवार को होगी।सेना भर्ती कार्यालय के आवेदनकर्ताओं की परीक्षा नायक भवानी दत्त जोशी, अशोक चक्र परेड ग्राउंड लैंसडॉन और गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के UHQ के आवेदनकर्ताओं की परीक्षा किचनार लाइंस, बीआरओ ग्राउंड में होगी।परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 मार्च से 24 मार्च तक लैंसडॉन में सेना कार्यालय से मिलेंगे।अभ्यर्थियों को 27 मार्च रात 12 बजे तक एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।