अब हेलीकॉप्टर से भी कर सकेंगे महाकुंभ का दर्शन

0
342

अब हेलीकॉप्टर से भी कर सकेंगे महाकुंभ का दर्शन

हरिद्वार:  कुंभ के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के माध्यम से धर्मनगरी के दर्शन कर सकेंगे। मेरठ की प्रभु हेली सेवा कंपनी, महाकुंभ में श्रद्धालुओं को होली राइड की सेवा दर्शन कराएगी। ऋषिकेश स्थित जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में अपनी सेवा दे रहे प्रभु हेली सेवा के डायरेक्टर मोहित ठाकुर और महिमा सिंह ठाकुर ने बताया कि महाकुंभ में इस बार प्रभु हेली सेवा की ओर से हेली राइड सेवा दी जा रही है। श्रद्धालु श्यामपुर कांगड़ी हेलीपैड से महाकुंभ क्षेत्र के आसानी से दर्शन कर सकेंगे। कहा प्रदेश सरकार की ओर से इस सेवा के लिए उन्हें हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार ही इस सेवा का शुभारंभ होगा।
हेली राइड सेवा का यह होगा किराया
महिमा सिंह ठाकुर ने बताया कि हेली राइड सेवा में एक पर्यटक का चार हजार 162 रुपये शुल्क रखा गया है। एक हेली में एक बार में केवल पांच यात्री ही सेवा का आनंद ले सकते हैं। करीब 10 से 15 मिनट की सेवा में श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ के दर्शन कर सकेंगे।