नेताओं के मकड़जाल से आजाद होगी जनता, भाजपा, कांग्रेस की विदाई तय, तीसरा विकल्प का आगाज़ होगा जल्द – भावना पांडे

0
701

EVM में खेल न हुआ तो उत्तराखंड से भाजपा, कांग्रेस की विदाई तय, तीसरा विकल्प का आगाज़ होगा जल्द – भावना पांडे

एक तस्वीर ने दिखाया नेताओं का असली चेहरा – सड़क पर विरोध ,बंद कमरे में लगाते हैं ठहाके – भावना पांडे

उत्तराखंड में इन दिनों आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज का मुद्दा सुर्खियों में बना है। एक सड़क की मांग कर रहे गांव वालों पर पुलिसिया लाठी और त्रिवेंद्र सरकार की हिटलर शाही रवैये से देशभर में पहाड़ की छवि को अलग तरीके से पेश किया है। लेकिन इसी दौरान कांग्रेस की दोहरी सियासत का भी अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है । एक तरफ जहां प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रीतम सिंह हरीश रावत और इंदिरा हृदेश त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं वही एक तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है । यह तस्वीर आई है मुख्यमंत्री दफ्तर के हवाले से , जहां दोनों पार्टियों के बड़े नेता बंद कमरे में ठहाके लगाते दिखाई दे रहे हैं

अब ऐसी तस्वीर पर तीसरा विकल्प की राष्ट्रीय संयोजक और वरिष्ठ आंदोलनकारी भावना पांडे ने सवाल खड़े किए हैं। भावना पांडे का कहना है कि चंद घंटे पहले जो हरीश रावत त्रिवेंद्र सरकार की लाठी खाने को भी तैयार थे और प्रीतम सिंह लाठीचार्ज के विरोध में पीड़ितों के हमदर्द बन रहे थे जो इंदिरा हृदयेश सदन के अंदर लाठीचार्ज का विरोध करते हुए हंगामा  करने का ड्रामा कर रही थी वही एक साथ बैठकर कमरे में दोस्ताना माहौल में कहकहे लगाते दिखाई दे रहे हैं । अब यह कैसा विरोध है और कैसा राजनीति का घिनौना चेहरा यह जनता अच्छे से देख रही है और समझ भी रही है

वरिष्ठ आंदोलनकारी भावना पांडे ने यह भी कहा इन मौकापरस्त और जनविरोधी सरकार और प्रतिपक्ष का असली चेहरा देखकर न सिर्फ उन्हें बल्कि पहाड़ की हर महिला युवा और बेरोजगार को बहुत दुख होता है और गुस्सा भी आता है

          भावना पांडे , संयोजक , तीसरा विकल्प

ऐसे में जल्द ही प्रदेश चुनाव में चला जाएगा और तब जनता फैसला करेगी इन मौकापरस्त और और घड़ियाली आंसू बहाने वाले स्वार्थी नेताओं के भविष्य का। इन सब नेताओं को पहाड़ के युवा कुर्सी से उतार कर हार की माला पहनाकर अपनी बुलेट ट्रेन में भरकर दिल्ली बॉर्डर छोड़ आएगी।आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में ही उत्तराखंड की सियासत में तीसरा विकल्प के तौर पर भावना पांडे ने एक बड़ा राजनीतिक विकल्प प्रदेश की जनता को दिया है जिसमें इन दिनों बड़ी संख्या में नौजवान , महिलाएं और सभी पार्टियों के जुझारू और समर्पित कार्यकर्ता भावना पांडे के साथ जुड़ रहे हैं इतना ही नहीं इन दिनों प्रदेश भर के छात्र संगठनों के बड़ी संख्या में युवा भी तीसरा विकल्प का दामन थाम कर एक नई सियासत की इबारत लिखने को तैयार है लगातार मिल रहे इस जन समर्थन से उत्साहित होकर भावना पांडे कहती हैं चंद लोग ही बचे हैं जो भाजपा और कांग्रेस ने मतलब की, स्वार्थ की सियासत कर रहे हैं । अब तो खामोश और चुपचाप बैठी प्रदेश की जनता ईवीएम का बटन दबाकर इन्हें अपना जवाब देगी 

भावना पांडे ने यह भी कहा कि अगर ईवीएम में कोई खेल ना कर हुआ तो भाजपा और कांग्रेस की विदाई प्रदेश से तय है …खास तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तीसरा विकल्प की राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस इतने टुकड़ों में बंट गई है कि अब उसका एक सीट भी जीतना नामुमकिन सा दिखने लगा है। ऐसे में प्रदेश की बागडोर युवाओं और महिलाओं के हाथ में देने के लिए तीसरा विकल्प पूरी तरह से तैयार और मजबूत है