प्रमोद नैलवाल की भाजपा में वापसी हुई तो देंगे इस्तीफा

0
741

प्रमोद नैलवाल की भाजपा में वापसी हुई तो देंगे इस्तीफा

मंडल अध्यक्ष भिकियासैंण ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा पत्र

अल्मोड़ा 18 मार्च : पिछले चुनावों में भाजपा से बगावत कर रानीखेत विधानसभा से चुनाव लड़ चुके प्रमोद नैलवाल की भाजपा में वापसी पर भिकियासैंण मंडल के कार्यकर्ताओं ने संशय खड़ा कर दिया है। भिकियासैंण मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक भंडारी ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पत्र भेजकर कहा है कि अगर नैनवाल को पार्टी में वापस लिया गया तो मंडल के सभी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में भंडारी ने कहा है कि प्रमोद नैनवाल ने वर्ष 2009 में पंचायत चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा। जबकि 2012 के विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ सक्रिय कार्यकर्ताओं को बरगलाया गया। 2017 में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़कर पार्टी को यह सीट गंवाने को मजबूर किया। 2019 के पंचायत चुनावों में संगठन के खिलाफ अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे और बेतालघाट में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर पार्टी को हराने का काम किया। भंडारी ने कहा है कि नैनवाल को पार्टी में शामिल करने से जहां संगठन को नुकसान होगा। वहीं समर्पित कार्यकर्ताओं की भावनाओं को भी ठेस पहुंचेगी। भंडारी ने अपने पत्र में कहा है कि अगर नैनवाल को पार्टी में वापस लिया गया तो भिकियासैंण मंडल के सभी कार्यकर्ता अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।