काशीरामपुर तल्ला के निवासियों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर किया प्रदर्शन

0
495

काशीरामपुर तल्ला के निवासियों ने पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर किया प्रदर्शन

अधिशासी अभियंता को दिया शिक़ायत पत्र
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 काशीरामपुर तल्ला की कई गलियों में पानी कि किल्लत के सम्बन्ध में काशीरामपुर तल्ला के पार्षद सूरज प्रसाद कांति के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों द्वारा जल सस्थान कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए अधिशासी अभियंता को पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर शिकायतपत्र प्रेषित किया गया। शिकायत पत्र मैं कहां गया की काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र की कई गलियों में पानी नहीं आ पा रहा है समय समय पर आपके अंदर अभियंता एवं कर्मचारियों को अवगत करवाया गया परन्तु कई घरों में उसके बाद भी पानी नहीं पहुंचा। पूर्व में काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में बाल्बवमैन तैनात था।जो पानी सम्बन्धी समस्या का समाधान करता था और घरों में जाकर समस्या को देखता भी था। पूर्व की व्यवस्था को लागू करते हुए काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र में एक वाल्ब मैंन की तैनाती की जाए और जिन स्थानों पर पाईप लाईन की आवश्यकता है उपरोक्त्त का सिटमेट भी बनाया जाय। अन्यथा आन्दोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों स्थानीय लोगों मैं जगत सिंह बिष्ट विक्रम सिंह नीता नेगी सरोजनी रावत विमला देवी सुनीता देवी परमेश्वर देवी आदी मौजूद रहे।