सड़क दो वर्ना विधान सभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार – ग्रामीण ,राथी ,टनकपुर

0
222

सड़क दो वर्ना विधान सभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार – ग्रामीण ,राथी ,टनकपुर

टनकपुर-तवाघाट एनएच से रांथी को जोड़ने वाली 22 किमी सड़क पांच साल बाद भी पूरी नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। कहा एक साल से निर्माण कार्य भी बंद है। सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

 

सीमांत के रांथी में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता केशर धामी के नेतृत्व में ग्रामीण निर्माणधीन सड़क में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। धामी ने कहा वर्ष 2016 से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन पांच साल बाद भी चार किमी सड़क का निर्माण हुआ है। कहा बीते एक वर्ष से सड़क का कार्य बंद है।

 

मान सिंह ने कहा पहले से सड़क का निर्माण कार्य बेहद सुस्त रफ्तार से चल रहा है। उस पर विभाग और ठेकेदार की मनमानी से मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। ग्रामीणों ने कहा अगर विभाग से शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो वे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।