रानीखेत के गांव में हाटमिक्स प्लांट को लेकर ग्रामीण अक्रोशित
रानीखेत: नैनी ग्राम सभा के बीचों बीच निर्माणाधीन हाटमिक्स प्लांट को लेकर ग्रामीण अक्रोशित है. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट लगने से भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं. आरोप हैं कि परमिशन के बगैर कंपनी दिन रात निर्माण कार्य कर रही है. पूर्व में प्रशासन ने रोक लगाई थी, लेकिन अब प्रशासन के आदेशों की भी अवहेलना हो रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर सार्थक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने कंपनी के लोगों से वार्ता की, लेकिन सुनने को कोई तैयार नहीं है. कहा कि भविष्य में इस प्लांट के और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने इस मामले में प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा