धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व

0
308

धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व

कोटद्वार।संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से लावारिस गोवंश को गौशाला छोड़ने तथा एक साल से लॉकडाउन से घर पर बैठे लोक कलाकारों के मदद हेतु मालवीय उद्यान में आज शिवरात्रि के अवसर पर महाशिवरात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रोग्राम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा के द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जल्दी ही शहर से सारे आवारा लावारिश गोवंश को हरिद्वार के पास कृष्णायन गौशाला में ले जाया जाएगा और कोटद्वार को आवारा लावारिस गौवशं से निजात दिलाया जाएगा और सभी चालीस वार्डों में इस प्रकार के चैरिटी प्रोग्राम कर इन पशुओं के चारे तथा गौशाला लेजाने की व्यवस्था की जायेगी ।इसके लिये ऐसे चैरिटी प्रोग्राम होली के बाद लगातार किए जाएंगे । कार्यक्रम जिसमें जितेन्द्र चौहान,नवीन सुन्द्रयाल,सुधीर बहुगुणा,संगीता जोशी,पूजा कण्डवाल ने महादेवा तेरा डमरू डम डम बजता जाये रे ,मुंडमा लटूलों को दिल्लू धरयूं चा, |भोलेनाथ तेरी महिमां, कैलासू मा रैन्दो बाबा हे शंभू भोलेनाथ के साथ ही भगवाग भोलेनाथ,शिव पार्वती दर्शन,राधा कृष्ण दर्शन,हनुमान लला दर्शन की खूवसूरत झांकी जीतू मस्ताना एण्ड ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत की गयी । ऐसा ही चैरिटी कार्यक्रम कोटद्वार के समस्त वार्डो मे किया जायेगा ताकि सभी वार्डो के गौवंश को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया जा सके ।