… तो गढ़वाल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे शौर्य डोभाल?

0
377

… तो गढ़वाल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे शौर्य डोभाल?

 

गढ़वाल । तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद गढ़वाल लोकसभा सीट खाली हो गई है। सभी तरफ तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर बीजेपी से कौैन उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ेगा।

पहले राजनीतिक हलकों में हवा उड़ी कि चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज अपनी सीट मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए छोड़ेंगे और खुद गढ़वाल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। लेकिन बाद में खुद सतपाल महाराज ने इन खबरों पर विराम लगा दिया।

इसके बाद बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट खुद सामने आए और कहा कि वे तीरथ सिंह रावत के लिए अपनी विधानसभा सीट छोड़ने को तैयार हैं। अब खबरें यही हैं कि मुख्यमंत्री उपचुनाव बद्रीनाथ सीट से लड़ेंगे।

अब सवाल पैदा होता है कि बीजेपी किसको गढ़वाल लोकसभा सीट से उतारती है। नेटवर्क 10 टीवी डॉट कॉम के सूत्रों से खबर मिली है कि पार्टी यहां से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे शौर्य डोभाल को टिकट दे सकती है।