राज्य सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने में पूरी तरह विफल – सूर्यकांत धस्माना

0
249

राज्य सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने में पूरी तरह विफल – सूर्यकांत धस्माना

कोटद्वार । कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी पौडी सूर्यकांत धस्माना शनिवार को कोटद्वार पहुचे जहाँ पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आने वाले 2022 के चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की संख्या बहुत ज्यादा हो रही है । जब पार्टी में चुनाव लड़ने वालों की संख्या ज्यादा होने लगे तो इसका मतलब पार्टी सत्ता में आ रही है। चाहे जितने भी लोग कांग्रेस पार्टी में आ जाये, लेकिन स्केनिंग का काम हम लगभग चार महीने पहले ही शुरू करेंगे। स्केनिंग इस तरह से करेंगे कि एक आदमी को ही टिकट मिलेगा। जिन लोगों को टिकट नही मिलेगा वो सिर्फ समर्थन करेंगे। हमारे यहाँ इस बार बड़े अनुशासन के साथ चुनाव लड़ा जाएगा । वहीं उन्होंने महंगाई को लेकर डबल इंजन सरकार पर भी सवाल उठाए । कहा कि चार वर्षों में त्रिवेन्द्र सरकार ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। महंगाई चरम पर पँहुच गयी है। बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इन चार वर्षों में राज्य सरकार बेरोजगारो को रोजगार देने में पूरी तरह विफल हुई है। जनता के आक्रोश देखते हुए कांग्रेस राज्य में सात विशाल रैलीयां निकालेगी जिसका शुभारम्भ 14 मार्च से श्रीनगर गढ़वाल से होगा।