तीसरा विकल्प संयोजक भावना पांडे ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर साधा निशाना

0
205

  • तीसरा विकल्प संयोजक भावना पांडे ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर साधा निशाना

 

उत्तराखंड में बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ और 24 घंटे के ड्रामे का अंत हो गया , मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 30 सेकंड के बयान में अपने 4 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए अपने इस्तीफे  का ऐलान कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से कहा कि 4 साल में 9 दिन कम रहा उनका कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। लेकिन अगर किसी को यह जानना है कि मुझे क्यों हटाया गया तो उसके लिए उसे दिल्ली जाना पड़ेगा।  पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री बेहद भावुक और निराश नजर आए लेकिन अब कल ही पता चलेगा कि प्रदेश को अगला मुख्यमंत्री कौन मिल रहा है।
उत्तराखंड में तीसरा विकल्प के नाम से राजनीतिक पार्टी का विकल्प खड़ा करने वाली वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने सीएम त्रिवेंद्र के इस्तीफे को देर आए दुरुस्त आए करार दिया है और कहा है कि भाजपा भले ही प्रचंड बहुमत में हो लेकिन जनता के भरोसे  फेल साबित हुई है। वहीँ उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि 4 साल के जश्न के नाम पर जिस खजाने को बेहिसाब खर्च कर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने अपने झूठ का हथकंडा बनाया था उसके नुक्सान की भरपाई अब कौन करेगा क्योंकि करोड़ों रूपये की ऐड फिल्म और प्रचार प्रसार में विज्ञापन कंपनियों का बहुत पैसा फंसता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही नए चेहरे पर भी भावना पांडे ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अगर कोई दिल्ली का चेहरा पहाड़ में थोपा जाता है तो ये उत्तराखंड के नेताओं की काबिलियत पर प्रहार होगा। सुनिए आंदोलनकारी भावना पांडे ने अपने वीडियो बयान में और क्या कहा है