त्रिवेंद्र कराना चाहते थे रघुनाथ सिंह नेगी की हत्या : पिन्नी शर्मा

0
915

त्रिवेंद्र कराना चाहते थे रघुनाथ सिंह नेगी की हत्या : पिन्नी शर्मा

कोर्ट के आदेश के बाबजूद नही दी गई नेगी को सुरक्षा
पूर्व सीएम का हो नार्को टेस्ट मोर्चे की मांग

देहरादून/विकास नगर जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने पूर्व सीएम त्रिबेन्द्र रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र रावत मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ नेगी की हत्या करवाना चाहते थे,यही कारण है कि कोर्ट के आदेश के बाबजूद भी नेगी को सुरक्षा नही दी गई। रघुनाथ नेगी सरकार के काले कारनामों भ्रष्टाचार उनके कुप्रबंधन,माफियाओं से सांठगांठ उनकी प्रशासनिक अक्षमताओं को लेकर साढे तीन साल जिस तरह से जबरदस्त आंदोलन भरस्टाचार की पोल खोल रहे थे। उससे परेशान होकर एवं नाकामी हाथ लगने पर त्रिवेंद्र ने मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की एवं उनके 1-2 साथियों की हत्या की साजिश रच डाली थी,लेकिन कुछ विश्वास पात्रों की वजह से सावधानी बरतकर त्रिवेंद्र के षड्यंत्रों को विफल करने में कामयाबी पाई। पिन्नी शर्मा ने कहा कि जैसा कि विश्वस्त सूत्रों से हमें ज्ञात हुआ है। त्रिवेंद्र द्वारा पूरी सरकारी मशीनरी मोर्चा के खिलाफ उतारने के बावजूद लेशमात्र भी दाग नेगी के दामन पर नहीं ढूंढ पाई। मोर्चा मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाए की दो- ढाई साल पहले भी त्रिवेंद्र द्वारा नेगी की पत्रकार वार्ता में हमलावर भेजे गए थे। जिसकी हकीकत परखकर नेगी ने मा. उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया,जिस पर कार्रवाई करते हुए 11/01/19 को एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए, लेकिन सरकार के दबाव में आकर सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। शर्मा ने कहा कि कई पत्रकार साथियों पर मुकदमे लगा कर उनको जेल में ठूंस दिया गया, लेकिन मोर्चा के हजारों साथियों एवं शुभचिंतकों की वजह से नेगी को झूठे मुकदमे में नहीं फंसा पाए। मोर्चा प्रदेश सरकार एवं केंद्रीय एजेंसियों से मांग करता है कि त्रिवेंद्र का नारको टेस्ट कराया जाए, जिससे सारा सच जनता के सामने आए।