उत्तराखंड: राज्य कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न, पढ़िए महत्वपूर्ण फैसले

0
404

उत्तराखंड: राज्य कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न, पढ़िए महत्वपूर्ण फैसले

कोविड-19 महामारी के दौरान आपदा एक्ट के अंतर्गत दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने का हुआ बड़ा निर्णय

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई। जिसमें जनहित में तमाम बड़े फैसले लिए गए।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत पहली कैबिनेट की बैठक की।

और इस कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान आपदा एक्ट के तहत दर्ज हुए सभी मुकदमों को वापस लिए जाने का निर्णय लिया ।

इसके साथ ही दूसरा बड़ा निर्णय 2016 के बाद बने विकास प्राधिकरण के परीक्षण किए जाने को लेकर किया साथ ही कैबिनेट में यह डिसीजन लिया गया कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल इसके सदस्य होंगे।

तीरथ सिंह रावत की मंत्रिपरिषद की बैठक के फैसले

कोविड-19 महामारी के दौरान आपदा एक्ट के तहत हुए सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे,

2016 के बाद बने विकास प्राधिकरणओं की किया जाएगा परीक्षण ,

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में बनी कमेटी ,

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और सुबोध उनियाल होंगे सदस्य,