विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का अभियुक्त गिरफ्तार

0
463

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का अभियुक्त गिरफ्तार

कोटद्वार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम उत्साह वर्धन हेतु रु0-2500/- का ईनाम दिया गया।दिनांक 03.06.2019 को वादी श्री देव चन्द पुत्र स्व0 श्री फतेराम ग्राम कोला दरिया पो0-बैजरो पट्टी सांवली तहसील थलीसैण,जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरे साथ एक व्यक्ति फलेक्स मिलर ने फेसबुक पर दोस्ती कर लन्दन (U.K) की एक फार्मा कम्पनी में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जिसके बाद उस व्यक्ति द्वारा वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर पैसा मांगना शुरु किया और उसके पश्चात पासपोर्ट अन्य नौकरी से सम्बन्धित जरुरी कागजाद बनाने के नाम पर रू0 20,55000/- (बीस लाख पचपन हजार रुपये) की धोखाधड़ी कि गयी है जिस आधार पर थाना थलीसैण में मु0अ0सं0- 09/2019 धारा 420 भादवि0 पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा धोखाधडी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु आदेशित किया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष सतपुली श्री सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व मय पुलिस टीम का गठन किया गठित टीम द्वारा दिनांक 23.03.2021 को अभियोग में संलिप्त अभियुक्त आर0 लाल स्वामलियाना को मिजोरम राज्य के वर्मा बोर्डर में स्थित कोलासिव जिले से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मै फेसबुक पर अलग-अलग फेक आई0डी0 बनाकर लोगो को भरोसा दिलाकर विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करता हूँ। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
#अभियुक्त_का_नाम_पताः-
1. आर0 लाल स्वामलियाना पुत्र मनकिमा नि0- 309 सीजे, वेन्थर गाँव- खुमपुलियम, जिला – कोलासिव, मिजोरम उम्र- 56 वर्ष।
पुलिस_टीमः-श्री सन्तोष पैथवाल थानाध्यक्ष सतपुली कान्स. 131 ना0पु0 कुलदीप आदी मौजूद रहे।