उक्रांद महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित ।

0
318

उक्रांद महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित ।

उत्तराखंड क्रान्ति दल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला रावत के आयोजन से किया गया। कार्यक्रम दिनदयाल पार्क निकट दर्शन लाल चौक में राज्य आंदोलनकारी दल की नेत्री श्रीमती शकुंतला रावत जी ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए ०पी० जुयाल जी रहे। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी श्रीमती अरुणा थपलियाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किरन नैनवाल, अंजली चौधरी, एडवोकेट प्रमिला रावत, राज्य आंदोलनकारी श्रीमती शकुंतला रावत, डॉ इंदु नवानी, पूजा नेगी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमिला रावत ने सभी महिलाओं का स्वागत किया। श्री ए०पी०जुयाल जी ने महिलाओं के अधिकारों पर बात रखी। संचालन किरण रावत ने किया। इस अवसर पर मिनांक्षी घिल्डियाल,मिनांक्षी सिंह,शकुंतला इष्टवाल,रमा पटेल,सरोज कश्यप,किरन शाह,संगीता, प्रीति नेगी,पूजा नेगी,संगीता ठाकुर, कैप्टेन सविता श्रीवास्तव,मिथलेश चैहान, श्री लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत,जय प्रकास उपाध्याय,बिरेन्द्र रावत,सोमेश बुडाकोटी,सुरेंद्र बुटोला,राजेन्द्र प्रधान श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल,सुमित नेगी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।