ये कैसा अनर्थ साल भर में एक बार आता है रासन जो सिर्फ 3 महीने का

0
620

उत्तराखंड के चंपावत जिले के दिगाली चौड़ क्षेत्रके ग्राम सभा चौड़ला के दूँगा चौडला कोनोली और कोटसारी में रासन ना मिलने से परेसान ग्राम वासी

साल भर में एक बार आता है रासन जो सिर्फ 3 महीने का

रिपोर्ट जग्गू बोहरा

आज उत्तराखंड जिला चंपावत के दिगाली चौड़ छेत्र के ग्राम सभा चौडला के ढूंगा ग्राम में मींटिंग का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासी मैजुद थे इन सभी ग्राम वासियो का कहना है की सरकार गरीबो के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रही है सिर्फ सालभर में एकबार आया रासन सिर्फ 3 का जिसमे 10 कीलो गेहू और 15 कीलो चावल मिलता है पूरे साल भर में जनता गरीब जनता को पेट पकड़ कर सोना होता है जबकि पहले और भी सरकारें आई लेकिन गरीब जनता को इस तरीके से परेशान किसी सरकार ने नहीं किया भरपूर मात्रा में राशन मिलता था गेहूं हो या चावल कभी गरीब जनता ने राशन की क्लियर इस कदर नहीं देखी ग्राम सभा चौडला ढूंगा के ग्राम वासियो ने साफ शब्दों में कहा है कि हम जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देंगे हमे हर महीने रासन मिले राशन हो रहा है ब्लैकमेल सरकार के जनप्रतिनिधियों को अब नजर नहीं आ रही है हमारी समस्याएं सभी ग्राम वासियों की चिंता जताते हुए कहा है कि इस सरकार में हमें राशन के लिए किस कदर तरसना पड़ रहा है सरकार को जागने की जरूरत है सरकार के जनप्रतिनिधि वोट के लिए तो घर-घर हाथ जोड़े फिरते हैं लेकिन अब हमारी जन समस्याएं सरकार के जन प्रतिनिधियों इनको नजर नहीं आ रही है अगर इस सरकार ने हमें भरपेट भोजन नहीं दिया तो इसका खामियाजा 2022 में भुगतना पड़ेगा क्या पूरे साल भर में एक बार 10 किलो चावल और 15 किलो गेहूं से पेट भर जाएगा सरकार को इन रासन के घोटाले वाजो पर नजर रखनी पड़ेगी जो जनता के रासन में एस की जिंदगी जी रहा हो इस मीटिंग में मान सिंह अधिकारी केसर सिंह अधिकारी बेज सिंह बोहरा लाल सिंह और नन्दा देवी दुर्गा देवी किसन सिंह नरी देवी कुंदन सिंह बोहरा आदी सभी लोग इस धरना प्रदर्शन में शामिल थे