जंगल की आग ने ले ली एक महिला की जान, कौन है इस दर्दनाक मौत का जिम्मेदार?

0
532

जंगल की आग ने ले ली एक महिला की जान, कौन है इस दर्दनाक मौत का जिम्मेदार?

श्रीनगर गढ़वाल । श्रीनगर में अस्पताल में एक महिला ने दम तोड़ दिया। ये महिला जंगल की आग की चपेट में आ गई थी। जंगल में लगी आग को बुझाते समय पंती गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आग बुझाने के दौरान महिला अस्सी प्रतिशत तक झुलस गई थी। श्रीनगर में उपचार के दौरान महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

बुधवार दोपहर नारायणबगड़ के पंती गांव में ग्राम प्रधान रमेश गुसांई की माता बसंती देवी (65) खेत में खरपतवार जला रही थीं। अचानक तेज हवा चलने से खरपतवार की आग खेत से लगे जंगल में फैल गई। जंगल की आग को बुझाने के दौरान बसंती देवी बुरी तरह झुलस गई। परिजन उन्हें तत्काल 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। उन्हें अस्सी फीसदी झुलसी हालत में श्रीनगर रेफर कर दिया गया। ग्राम प्रधान रमेश गुसांई ने बताया कि श्रीनगर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।