आखिर बिना अनुमति के कैसे काट दिए गए सेब के पेड़……?

0
392

आखिर बिना अनुमति के कैसे काट दिए गए सेब के पेड़……?

नैनीताल । नैनीताल में बिना अनुमति के सेब के पेड़ काट दिए गए। इस पूरे मामले का संज्ञान कृषि सचिव ने लिया है और पूरे मामले की जांच के आदेश जिलाधिकारी को दिए हैं। सचिव कृषि ने इस मामले की एक हफ्ते में जिलाधिकारी नैनीताल से रिपोर्ट मांगी है।

ये पूरा मामला नैनीताल के सतबूंगा का है। वहां सेब के 15 से 20 साल पुराने 1602 पेड़ काटे गए हैं। चौबटिया रानीखेत में तैनात अपर निदेशक डॉ. आरके सिंह की रिपोर्ट पर शासन ने जांच के आदेश दिए हैं। डॉ. सिंह ने 24 मार्च को जांच की थी। उन्होंने मौके पर सेब के पेड़ों के कटान का मामला पाया।

पेड़ों को काटने के लिए किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति नहीं ली गई थी। न ही पेड़ काटने के लिए कोई कमेटी बनाई गई थी। उन्होंने सेब के बाग को लापरवाही और क्रूरतापूर्वक समाप्त करने की रिपोर्ट शासन को भेजी।

उनकी रिपोर्ट पर सचिव कृषि ने संज्ञान लिया और नैनीताल के जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने के फैसला किया। उन्होंने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी से शीघ्र स्वतंत्र रूप से जांच कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।