ऐसे कैसे सल्ट का उपचुनाव जीत पाएगी कांग्रेस…?

0
622

ऐसे कैसे सल्ट का उपचुनाव जीत पाएगी कांग्रेस…?

सल्ट, अल्मोड़ा । सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस के भीतर ही विरोध के सुर उठ रहे हैं। गंगा पंचोली का टिकट फाइनल हुआ तो रणजीत रावत गुट नाराज हो गया। इस बीच एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वर्मा उर्फ दीपांशु ने अपनी फेसबुक वॉल पर हरीश रावत के खिलाफ टिप्पणी कर दी।

दीपांशु की टिप्पणी फेसबुक पर वायरल हुई, हालांकि बाद में उन्होंने इसको हटा दिया। लेकिन ये साफ हो गया है कि सल्ट में कांग्रेस दोफाड़ हो गई है। रणजीत रावत के पुत्र को टिकट न मिलने से रणजीत रावत गुट विरोध कर रहा है। आपको बता दें कि रणजीत रावत पूर्व विधायक हैं और सल्ट के आधे हिस्से में उनका पूरा दबदबा है। ऐसे में राजनीति के जानकारों का ये भी मानना है कि ये गुट गंगा पंचोली के विरोध में खड़ा रहेगा। इसका फायदा सीधे बीजेपी को होगा।

दूसरी तरफ उक्रांद अधिकृत प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन रद्द हो गया। अब, उक्रांद ने निर्दलीय तौर पर नामांकन करने वाले राज्य आंदोलनकारी पान सिंह रावत (पनदा) को समर्थन देने का ऐलान किया है। दूसरी ओर, सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।