बिग ब्रेकिंग:तीरथ सरकार ने हटाए त्रिवेन्द्र के दर्जाधारी

0
226

बिग ब्रेकिंग:तीरथ सरकार ने हटाए त्रिवेन्द्र के दर्जाधारी

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि तीरथ सरकार ने पूर्ववर्ती त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए तमाम दर्जा मंत्री, राज्यमंत्री स्तर के दायित्वधारियों को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। सिर्फ संवैधानिक और तय कार्यकाल वाले पदों पर की गई नियुक्तियां ही बरकारार रहेंगी। बता दें कि पूर्ववर्ती त्रिवेन्द्र सरकार ने करीब 114 पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार के विभिन्न निगमोंस समीतियों और परिषदों में दायित्व सौंपे थे।