बड़ी खबर ,पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने सीएम रिलीफ फंड में दी विधायक निधि

0
267

बड़ी खबर ,पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने सीएम रिलीफ फंड में दी विधायक निधि

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में विधायक निधि से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान कोविड-19 से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हुए अपने सुझाव व पिछले वर्ष के अनुभव की बातें भी मुख्यमंत्री को बताई। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव राधा रतूङी, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, डा. पंकज कुमार पाण्डेय, डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।