भाजपा बंगाल को देगी नया राजनीतिक वातावरण-PM मोदी
कृष्णानगर, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरु हुआ है। ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आलू किसानों को उनकी बीज की कीमत तक नहीं मिल पा रही है। बिचौलियों और कोल्ड स्टोरेज के सिंडिकेट ने किसानों को बहुत परेशान किया है। दीदी की दुर्नीति ने किसानों की कमर तोड़ी है, भाजपा की डबल इंजन सरकार सिंडिकेट की कमर तोड़ेगी।
टीएमसी पर जुबानी हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के फैसले सरकार तय करेगी टोलाबाज नहीं। प्रशासन के फैसले प्रशासन लेगा, टोलाबाज नहीं। पुलिस के फैसले, पुलिस करेगी, टोलाबाज नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बैसाख की आंधी टीएमसी सरकार और उसके गुंडों को भी उड़ा कर ले जाएगी।