सीएम तीरथ ने आश्रम में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

0
293

सीएम तीरथ ने आश्रम में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand ) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) आज जन्मदिन है। इस अवसर पर उनको प्रदेश और देश के तमाम नेताओं से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपना जन्मदिन श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम में बच्चों के साथ मनाया। आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरण भी किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जन्मदिन की बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्ययक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केन्द्रीय मंत्री निशंक, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत केंद्र और राज्य के कई तमाम बड़े नेता शामिल रहे।