उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में इतने मिले कोरोना संक्रमित

0
355

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में इतने मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के केस बुधवार की अपेक्षा थोड़े कम आए हैं लेकिन ये भी सच है कि उत्तराखंड में कोरोने टेस्टिंग के लिए कई दिनों की वेटिंग चल रही है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 3998 केस मिले हैं और 19 लोगों की मौत हुई है। इनको मिलाकर अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 26980 पहुंच गई है। वहीं 1744 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक होकर अपने घर गए हैं।
जिलों की बात करें तो आज सबसे ज्यादा देहरादून में 1564, हरिद्वार में 666, नैनीतल में 434, ऊधम सिंह नगर में 523, अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर में 34 , पिथौरागढ़ में 38, चम्पावत में 72 , रुद्रप्रयाग में 74, उत्तरकाशी में 84 , चमोली में 29 , पौड़ी गढ़वाल में 229 , टिहरी गढ़वाल में 139 केस मिले हैं।