उत्तराखंड में आज फिर बना कोरोना का नया रिकार्ड

0
179

उत्तराखंड में आज फिर बना कोरोना का नया रिकार्ड

देहरादून: उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में सर्वाधिक 96 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। आज भी राज्य में 5703 से ज्यादा कोरोना संक्रमित आये हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 43032 हो गई है। देहरादून में आज 2218, हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848 नए मामले सामने आए है। पहाड़ के जिलों में चमोली में 214, उत्तरकाशी में 242, उधमसिंगनगर में 397 केस सामने आए है। पौड़ी में आज 132 मामले सामने आए है। वहीं प्रदेश में 1471 मरीज ठीक हुए है।