देव स्थानम बोर्ड से बाहर होंगे 51 मंदिर, सीएम तीरथ ने पलटा त्रिवेन्द्र का फैसला

0
348

देव स्थानम बोर्ड से बाहर होंगे 51 मंदिर, सीएम तीरथ ने पलटा त्रिवेन्द्र का फैसला

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand ) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिरों को बोर्ड से बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के बारे में पुनर्विचार किया जाएगा। सीएम तीरथ ने कहा कि चारधामों के तीर्थ पुरोहितों के साथ जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधामों पर शंकराचार्यो द्वारा प्राचीन काल से जो व्यवस्था की गई है, उन सभी परंपराओं का पूरी तरह पालन किया जाएगा। उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और ना ही किसी के अधिकारों में कटौती होगी।

मुख्यमंत्री तीरथ ने हरिद्वार स्थित सीसीआर टॉवर पहुंचकर पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड एन्ड कंट्रोल रूम और आदर्श बैरक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हरिद्वार कुंभ को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए हमारी सरकार दृढ़संकल्पित है। इसी कड़ी में हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में 310 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से ये कैमरे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।