चौथान की उपेक्षा का हश्र धनसिंह को भुगतना पड़ेगा…

0
664

चौथान की उपेक्षा का हश्र धनसिंह को भुगतना पड़ेगा…

थलीसैंण : उत्तराखंड (Uttarakhand ) के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ( Dr. Dhan Singh Rawat) पौड़ी (Pauri) के थलीसैंण चौथान पट्टी के भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से लंबित पड़ा सड़क निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान की ओर से लिखित और मौखिक आग्रह करने के बाद भी आज तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री का घेराव किया गया। इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ग्रामीणों को दो महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
ग्राम प्रधान स्यूंसाल दीपा देवी ने बताया कि उनकी ओर से क्षेत्रीय विधायक से कई बार मोटर मार्ग निर्माण के कार्य शुरू करने को लेकर लिखित और मौखिक आग्रह किया गया। लेकिन क्षेत्रीय विधायक की ओर से बीते 4 सालों में सड़क निर्माण के कार्य को शुरू करने को लेकर प्रयास नहीं किए गए। जिसके विरोध में आज सभी ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उनका घेराव किया। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ रावत की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 2 माह के अंदर इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवा लिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय में इस घेराव को उग्र आंदोलन में तब्दील किया जाएगा।