गोपाल रावत का निधन भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति: कौशिक

0
559

गोपाल रावत का निधन भाजपा परिवार के लिए बड़ी क्षति: कौशिक

देहरादून 22 अप्रैल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने गंगोत्री से भाजपा विधायक गोपाल रावत के निधन को भाजपा की बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि इसकी भरपाई सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि गोपाल रावत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक थे और आम जनता की सम्स्याओ के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

वह आखिरी क्षण तक भी वर्चुअल माध्यम से जन समस्याओ के हल के लिए आम जनता और अधिकारियो से जुड़े थे।  कौशिक ने स्व. गोपाल रावत के निधन की सूचना मिलते गोविंद हॉस्पिटल पहुँच कर उनके परिजनों को सांत्वना दी ।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुःख की घड़ी में शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।