हाईटेक बेड्स की आपूर्ति में हो रहे विलंब पर गौर फरमाइए सरकार – नेगी

0
175

हाईटेक बेड्स की आपूर्ति में हो रहे विलंब पर गौर फरमाइए सरकार – नेगी

महामारी को देखते हुए सरकार ने 600-700 बेड्स की खरीद का जारी किया था फरमान !

एक-एक मिनट मरीजों की जान पर पड़ रहा भारी |

समय रहते तत्काल कार्रवाई की जरूरत !

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि 10-15 दिन पहले सरकार द्वारा 600-700 हाईटेक बेड्स (फावलर) की आपूर्ति हेतु फरमान जारी किया था, जैसा कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है |

सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कदम है, लेकिन, ऐसे समय में, जब एक-एक मिनट मरीजों के जीवन पर भारी पड़ रहा हो, तो उसमें विलंब किया जाना मरीजों के जीवन से खिलवाड़ जैसा है | नेगी ने कहा कि कोरोना व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिस कारण उनको इलाज व संसाधनों के अभाव में अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है |

ऐसे समय में,जब प्रदेश में मौत का आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंच गया हो तो इसमें विलंब किया जाना बहुत बड़ी चूक साबित होगी ! मोर्चा सरकार से मांग करता है कि हाईटेक बेड्स की आपूर्ति में हो रहे विलंब के मामले में युद्ध स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देश जारी करे,जिससे प्रदेश में बेड्स की किल्लत दूर हो एवं मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था हो सके |