कोरोना संक्रमण के विस्तृत फैलाव को देखते हुये चिकित्सालयों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये राज्य सरकार–कर्नाटक ।
अल्मोड़ा : पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे एक ज्ञापन में कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है कोई भी राज्य इससे अछूते नहीं हैं । चिकित्सकों/चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा संक्रमित लोगों की जान बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है किन्तु चिकित्सालयों में संसाधनों की कमी के कारण हजारों लोगों की मृत्यु लगातार हो रही है । उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार माह मई में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर आने से भयानक रूप लेगा । अतः इस स्थिति से निबटने,आम जनमानस की जान बचाये जाने के लिये आवश्यक है कि निम्न बिन्दुओं पर सरकार तत्काल संज्ञान लेकर अपेक्षित कार्यवाही करे। श्री कर्नाटक ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निम्न मांग की ताकि इस संक्रमण का मुकाबला किया जा सके-
(1) चिकित्सालयों में सृजित समस्त पदों पर चिकित्सक /चिकित्सा कर्मचारियों की तैनाती तत्काल सुनिश्चित की जाय ।
(2)कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दवाइयां चिकित्सालयों में उपलब्ध करायी जाय ।
(3)जनपद एवं बड़़े चिकित्सालयों में वैंटिलेटर की सुविधा तत्काल उपलब्ध करायी जाय
(4)प्रदेश में पृथक आक्सीजन प्लांट स्थापित कर चिकित्सालयों को पर्याप्त आक्सीजन तत्काल उपलब्ध करायी जाय ।
(5)कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये अस्थाई चिकित्सालयों की स्थापना की जाय ताकि संक्रमित व्यक्ति को अन्यत्र भटकना न पडे ।