उत्तराखंड के चिकित्सालयों में उपलब्‍ध बेड की जानकारी आनलाइन हो :मनीष वर्मा

0
405

उत्तराखंड के चिकित्सालयों में उपलब्‍ध बेड की जानकारी आनलाइन हो :मनीष वर्मा

देहरादून। पूर्व राज्यमंत्री भाजपा नेता मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोनावायरस से सतर्क रहने और विशेष इंतजाम करने हेतु मुख्यमंत्री की सराहना की है।

मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि राज्य के चिकित्सालयों में उपलब्‍ध बेड की जानकारी आनलाइन दी जाये।  इसकी जानकारी तत्काल एक वेबसाइट बना कर उस पर डाल देनी चाहिए जिससे मरीज को इधर उधर लेकर न भटकना पड़ेे। उन्होंने वैक्सीन को लेकर भी इसी तरह की बेबसाइट बनाकर आम जनता को  उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का सुझाव दिया है। ताकि जनमानस सुविधानुसार मानकों का पालन करते हुए वैक्सीन की डोज ले सके। 

मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के प्रति बहुत संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि उचित व सही सलाह मिलने पर तत्काल निर्णय ले रहे है और जनता के बीच स्वयं जाकर जनसंवाद कर रहे है।