किन्नर अखाड़ा प्रमुख त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ी, पहंुचाया अस्पताल

0
253

हरिद्वार। शाही स्नान के के बाद हर की पैड़ी पर किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की तबीयत खराब हो गई। ये देखखर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में हर की पैड़ी से एंबुलेंस में लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को अस्पताल किया रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के बाद जैसे ही वह गंगा सभा कार्यालय से आगे निकलीं वैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह लड़खड़ाने लगीं। जिसके बाद सर पर हाथ रखते हुए वह कुछ कदम आगे बढ़ीं. लेकिन अचानक उनके भक्तों ने उन्हें संभाला. बाद में प्रशासन ने एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेज दिया।