मनोज तिवारी ने गांव गांव घूमकर कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के पक्ष मतदान की अपील की
सल्ट उपचुनाव कांग्रेस की प्रत्याशी गंगा पंचोली के प्रचार में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने गांव गांव जाकर सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए गांव वालों से अपील की आप के बीच की, आप के गांव की, सरल स्वभाव आप जैसे वर्क करने वाली एक साधारण महिला आप लोगों का दर्द समझने वाली, आप की बेटी, आपकी बहन, एक महिला शक्ति के रूप में आप लोगों के बीच आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद लेने आई है। आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि आप लोगों अपना वोट गंगा पंचोली को देकर सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाए।
इस मौके पर उनके साथ सेक्टर इंचार्ज नरेन्द्र कुमार आर्य, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस(उधम सिंह नगर) ने मानीला क्षेत्र कुन्हील, झिमार डुगरा, बरिकंडी में बूथ के सदस्यों की मीटिंग ली और हर बूथ के सदस्यों को अपने-अपने बूथों की जिम्मेदारी दी और गंगा पंचोली के पक्ष में वोट की अपील की।
इस अवसर पर साथ में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख कुंदन सिंह बिष्ट, मानीला क्षेत्र के अध्यक्ष मनमोहन सिंह बंगारी, पूर्व प्रधान महिपाल सिंह, अध्यक्ष दिनकर डूंगरा, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह, गोपाल रावत, प्रधान ललित बंगारी, त्रिलोक सिंह, सुरेंद्र, प्रधान हरीश ध्यानी, देवेंद्र ध्यानी, त्रिलोक सिंह, अध्यापक आनंद गोस्वामी, महेश डूंगरा, मनोज कोहली, कौशल्या देवी, देवकी देवी आदि कई कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।