उत्तराखंड में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए भूमि की तलाश जारी

0
384

उत्तराखंड में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए भूमि की तलाश जारी

देहरादून: उत्तराखंड में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की कवायद जल्द शुरू हो सकती है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग आगामी 2030 के विजन के तहत एक नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन की तलाश में जुटा हुआ है. जिससे विदेशों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी. यूं तो पहले ही उत्तराखंड राज्य में प्रदेश का सबसे बड़ा जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में मौजूद है, जिसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त पंतनगर में मौजूद एयरपोर्ट को भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह ही सुविधाएं देने की कवायद की जा रही है.

जिसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की बात हुई थी, जिस पर सहमति बन गई है. इस नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भारत सरकार करीब 1200 करोड़ रुपए राज्य सरकार को देगी. उन्होंने आगे बताया कि उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर से जोड़ने के लिए पहल कर चुके हैं. जिसके बाद वैंकूवर, लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क और लंदन से सीधी फ्लाइट्स यहां आने से धर्मनगरी हरिद्वार सहित चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी. वहीं, विदेश में रहने वाले भारतीय अपने पित्रों का श्राद्ध करने के लिए सीधे उत्तराखंड आ पाएंगे.

सतपाल महाराज ने कहा कि इस कार्य के लिए उत्तराखंड को 1200 करोड़ मिलेंगे. इसके लिए जमीन की तलाशी की जा रही है. जिससे हरिद्वार सहित धार्मिक स्थलों का विकास हो पायेगा. एडवेंचर स्पोर्ट्स सहित योग व अन्य पर्यटक स्थल में विदेश से सीधे यात्री आ पाएंगे, जिससे उत्तराखंड को आने वाले दिनों में आर्थिक रूप से फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.