रुद्रप्रयाग का ये स्कूल था खंडहर, अब बन गया ऐसा
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudrapryag) जिले के जखोली ब्लॉक (Jakholi Block) के दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर के बक्शीर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को नया भवन मिल गया है। जिला योजना में 21 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण कर दिया गया है। जहां नए सत्र से कक्षाओं का संचालन शुरू होगा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बक्शीर का भवन लम्बे समय से क्षतिग्रस्त था। जहां बच्चों को पठन पाठन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बरसात होने पर यहां हादसे के भी डर बना रहता था। दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय होने की वजह से इस ध्यान नहीं दिया गया। जब मामला स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने शीघ्र विद्यालय भवन निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किया गया।
जिसमें 2019-2020 की जिला योजना में विधालय निर्माण के लिए 21 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई, और विद्यालय भवन का निर्माण किया। भवन निर्माण में होने विधायक भरत चौधरी ने कहा की बच्चों बेहतर शिक्षा मिला इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। सभी विधालयों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रही है। कुछ समय पहले मेरे संज्ञान में जखोली बक्शीर में प्राथमिक विद्यालय के छतिग्रस्त भवन बारे में बताया गया था। कहा कि एक क्षतिग्रस्त भवन के नीचे बच्चों का पठन पाठन जोखिमभरा था।
इसी चिंता के चलते शीघ्र भवन निर्माण की कार्रवाई की गई। 2019-20 की जिला योजना में 21 लाख की धनराशि विद्यालय निर्माण के लिए निर्धारित करवाई गई। अब इस सत्र में विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। जहां इसी सत्र से कक्षाओं का संचालन हो शुरू होगा। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास पिछले चार सालों से जारी है। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा चार सालों में विधायक निधि का 52 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया गया। सभी विद्यालयों में ई लर्निंग, इन्वर्टर, भवन निर्माण, भवन मरम्मतीकरण, प्राथर्ना स्थल निर्माण, मैदान निर्माण, शौचालय निर्माण, फर्नीचर, विज्ञान उपकरण, कंप्यूटर आदि विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ साथ जिला योजना एवं राज्य योजना, सर्वशिक्षा अभियान के तहत भी विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए। शिक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाने का प्रयास जारी है। हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले सभी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने की तारीफ
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक रुद्रप्रयाग Bharat Singh Chaudhary की इस सराहनीय पहल के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।