उत्तराखंड:फिर करवट बदलेगा मौसम, मिलेगी गर्मी से राहत
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप खिल रही है। जिससे ज्यादातर शहरों के तापमान ने भी छलांग लगाई है। मौसम विभाग ने आज से मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बौछारें और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।प्रदेश में चढ़ते पारे के बीच भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। मैदानी इलाकों में दोपहर में लू भी बेचैनी बढ़ा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और उत्तराखंड में गुरुवार रात तक दस्तक दे सकता है। जिससे यहां मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश में रविवार तक मौसम बदला रहने के आसार हैं।