जब बारात में पीपीई किट पहनकर ही नाचने लगा एम्बुलेंस ड्राईवर

0
428

हल्द्वानी- अभी तक आपने शादी विवाह में लोगों को नए नए कपड़े पहन कर जमकर ठुमके और डांस करते हुए देखा होगा लेकिन हल्द्वानी में एक ऐसा बरात देखा गया जहां पीपीई किट पहन एक सख्स जमकर डांस किए और ठुमके लगाए ।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हल्द्वानी का है जहां सोमवार देर रात हल्द्वानी में एक बारात निकल रही थी जो सुशीला तिवारी अस्पताल के आगे से गुजर रही थी इस दौरान एक एंबुलेंस चालक बैंड के धुनों पर अपने आप को रोक नहीं सका और एंबुलेंस से उतर कर बारात में बैंड की धुन पर फिर अपने लगा और जमकर डांस किया।बरात में पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस चालक के डांस देख सभी लोग हैरत में पड़ गए

इस दौरान बरात में बाकी डांस कर रहे लोग पीपीई कित पहने एंबुलेंस चालक से दूरियां बना ली। एंबुलेंस चालक महेश ने बताया कि लगातार कोविड- के मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने का काम कर रहा है जिसके चलते तनाव में मैं था जिसके बाद उसने बरात देख अपने आप को रोक नहीं सका और अपने तनाव को दूर करने के लिए बैंड बाजा के दोनों पर डांस करने लगा। चालक महेश के के मुताबिक डांस करने के बाद थोड़ा मन को हल्का लगा इसीलिए उसने डांस किया।