आज भी उत्तराखंड में मिले कोरोना के 4492 नए मामले
देहरादून: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। आज प्रदेश में कोरोना के 4492 नए मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, बुधवार को 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 7333 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को सामने आए 4492 नए मामलों में अल्मोड़ा में 292, बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 243, देहरादून में 874, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी में 169, ऊधमसिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 नए कोरोना के मामले सामने आए। वहीं, प्रदेश में 110 कोविड संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।वर्तमान में 73 हजार 172 एक्टिव केस हैं। बुधवार को अल्मोड़ा में 241, बागेश्वर में 62, चमोली में 140, चंपावत में 409, देहरादून में 3067, हरिद्वार में 1302, नैनीताल में 610, पौड़ी में 469, पिथौरागढ़ में 79, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 653, ऊधमसिंह नगर में 57 और उत्तरकाशी में 195 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती।