एएचएम संविदा कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर किया सांकेतिक प्रदर्शन

0
613

अल्मोड़ा जनपद में एएचएम संविदा कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया इसी क्रम में विकास खण्ड भिकियासैंण क्षेत्र में तैनात एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने कर्मचारियों की स्पष्ट नियमावली,नियमीतिकरण,आवटसोर्स से नियक्ति पर रोक की मांग को लेकर शुक्रवार को काला फीता बाहों में बाधकर विरोघ प्रदर्शन किया तथा प्रभारीचिकित्साधिकारी डॉ पियुष रंजन को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें डॉ राजुल त्रिपाठी, नवल जोशी, दीपक पांडेय, दीपिका जोशी, नेहा भट्ट, दीपा मावड़ी, दीपा दोसाद, मंजु खाती, कविता थापा, ममता थापा, भावना पपने, अरुण कुमार, उत्तम वर्मा शामिल हैं।