ऑक्सीजन ले जा रहे वाहनों को मिले एंबुलेंस का दर्जाःहरीश रावत

0
329
Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat speaks to media in Dehradun on Wednesday. PTI Photo (PTI7_22_2015_000251B) *** Local Caption ***

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऑक्सीजन ले जा रहे किसी भी वाहन को एंबुलेंस का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे ऑक्सीजन पहुंचाने में विलंब नहीं होगा और मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाएगी।
हरीश रावत की मांग इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में समय पर ऑक्सीजन न पहुंचने से कई मरीजों की जान जा चुकी है। वर्तमान में केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयां और समाजसेवी संस्थाएं ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रयासरत हैं। बावजूद इसके ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत की खबर लगातार आ रही है। ऐसे में हरीश रावत की यह मांग कई मरीजों की जान बचा सकती है।