अल्मोड़ा में बिट्टू कर्नाटक ने किया मास्क वितरण

0
362

अल्मोड़ा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि से एक दिन पूर्व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में मास्क वितरण कार्यक्रम आज दिनांक 20 मई 2021 से अल्मोड़ा नगर के विभिन्न स्थानों में किया गया।

पहनो मास्क कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम. बिट्टू कर्नाटक जी के द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्कों का वितरण लाला बाजार,राजपुरा,नयालखोला,आदि क्षेत्रों में किया गया, तथा  कर्नाटक  के संदेश —घर पर रहें सुरक्षित रहें,मास्क का उपयोग अवश्य करें व सामाजिक दूरी बनायी रखी जाय

 

तथा कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाय इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर जागरूकता अभियान चलाया गया । इस सहयोग एवं पुनीत कार्य के लिए हम  कर्नाटक जी के आभारी हैं।सामाजिक कार्यकर्ता अमन अंसारी।