पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय के दोनों फोन नंबर खराब

0
215

पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय के दोनों फोन नंबर खराब

पिथौरागढ़: कोरोना से निपटने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से पर्याप्त धनराशि जिलों को दी गई है। विधायक अपने स्तर से पैसा दे रहे हैं, बावजूद इसके कुछ छोटी-छोटी समस्याएं इस जंग से निपटने में बाधाएं खड़ी कर रही हैं। ऐसी ही समस्याओं में शामिल है जिला चिकित्सालय की संचार व्यवस्था। जिला चिकित्सालय के दोनों फोन नंबर खराब पड़े हैं। रात में आपातकालीन स्थितियों में फंसे लोगों को चिकित्सालय के नंबर नहीं मिलने से खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

जिला चिकित्सालय में आपातकालीन नंबर 102 और सामान्य नम्बर 225687 लगाए गए हैं, लेकिन वर्तमान में दोनों ही नंबर खराब चल रहे हैं। बीती रात्रि रई क्षेत्र में एक युवक को बुखार के साथ सास लेने में दिक्कत हुई तो युवक ने अस्पताल का नंबर लगाया, लेकिन नंबर नहीं लगा। युवक को अपने लिए एंबुलेंस की जरू रत थी। थक हार कर उसने अपने परिचितों से मदद मांगी, परिचितों ने भी अस्पताल के नंबरों पर फोन लगाया तो नंबर मिले ही नहीं। किसी तरह युवक को बाइक से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑक्सीजन चढ़ाने के बाद युवक की हालत स्थिर हुई। स्थिति जानने के लिए पत्रकारों ने भी रविवार को दोपहर 12 बजे दोनों नंबर मिलाए। 102 पर दो बार घंटी जाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ। दूसरे नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि नंबर खराब है। यह हाल तब है जब प्रदेश के पेयजल मंत्री तक अस्पताल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरू स्त रखने के निर्देश दे चुके हैं। जिलाधिकारी बार-बार व्यवस्थाएं ठीक रखने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।