उत्तराखंड में 11 मई से लेकर 18 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

0
237

उत्तराखंड में 11 मई से लेकर 18 मई तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में 11 मई से लेकर 18 मई तक में सख्ती के साथ कोविड-19 कर्फ्यू रहेगा। कल यानी सोमवार 1:00 बजे तक फल, दूध, सब्जी, मांस -मछली और आवश्यक सेवाओं की दुकान खुलेंगी।कर्फ्यू  के दौरान शराब की दुकानें एवं-बार पूर्ण रुप से बंद रहेंगे।केवल फल-सब्जी, मांस-मछली और दूध की दुकानें सुबह सात से 10 बजे तक खुलेंगी।14 मई को 7 से 12 बजे तक राशन की दुकानें खुली रहेंगी।अंतर राज्य परिवहन में 50 फ़ीसदी सवारी की अनुमति होगी साथ ही यात्रा का कारण बताना होगा।माल वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी गई है। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए पंजीकरण और 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।गांव लौट रहे प्रवासियों को ग्राम पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में सात दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा।कलक्ट्रेट, मंडलायुक्त कार्यालय, विधानसभा, सचिवालय और आवश्यक सेवाओं के निदेशालयों को छोड़कर शेष कार्यालय बंद रहेंगे।कम कार्मिकों के साथ बैंक खुले रहेंगे।

सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार 17 मई को स्थिति का आकलन कर आगे फैसला लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
वहीं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह भी बताया कि कल यानी 10 मई से उत्तराखंड में 18 से 45 साल के युवाओं के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन का अभियान शुरू हो जाएगा। जिसमें 18 से 45 साल के सभी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून के राधा स्वामी सत्संग प्रांगण में करेंगे।