बेरीनाग में आकाशीय बिजली गिरने से हुआ नुकसान

0
249

बेरीनाग में आकाशीय बिजली गिरने से हुआ नुकसान

बेरीनाग:  रात्रि को नगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों में लगे टीवी और फ्रिज सहित अन्य उपकरण जल गए. वहीं, एसडीएम आवास के पेड़ों पर भी आकाशीय बिजली गिरने से आवास को नुकसान पहुंचा है.

वहीं, मोहनी देवी ने बताया की घर के पास एक चारा प्रजाति का बड़ा पेड़ है, जिससे मकान को नुकसान पहुंच रहा है. पूर्व में कई बार वन विभाग और प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराया गया है. उसके बाद भी पेड़ को नहीं हटाया जा रहा है. जिससे आए दिन ब्रजपात और पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है.