देवस्थानम बोर्ड ने कराया बद्रीनाथ धाम परिसर को सैनिटाइज

0
557

देवस्थानम बोर्ड ने कराया बद्रीनाथ धाम परिसर को सैनिटाइज

चमोलीः 18 मई को भगवान बदरी-विशाल के कपाट सुबह 4:15 बजे खोले जाएंगे. इसके मद्देनजर देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है. नगर पंचायत बदरीनाथ के द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बदरीनाथ मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि कोविड-19 गाइडलाइन को मद्देनजर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान पुजारियों, देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों और हक-हकूकधारियों को ही मौजूद रहने की इजाजत है. धाम में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है. जबकि भगवान बदरी-विशाल की पूजा निरंतर चलती रहेगी.

इन दिनों कपाट खुलने की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा धाम में अंतरराज्यीय बस अड्डे से लेकर साकेत तिराहे, आस्था पथ सहित पार्किंग स्थल, मंदिर परिसर में तप्तकुंड, आदिकेदारेश्वर मंदिर, मंदिर प्रांगण सहित मंदिर की दीवारों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा मंदिर के रंग रोगन का कार्य भी चल रहा है.

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान जिन लोगों को धाम में जाने की अनुमति है, उन सभी लोगों को कोविड गाइडलाइन के मुताबिक कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही धाम में प्रवेश मिलेगा. धाम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल रोक रहेगी.