देवप्रयाग: बादल फटने से तबाही, कई दुकानें ध्वस्त
देवप्रयाग: उत्तराखंड में इनदिनों मौसम के तेवर तल्ख है। पहाड़ी जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। टिहरी जिले के देवप्रयाग में मंगलवार शाम करीब 5 बजे बादल फटने से एक गधेरा उफान पर आ गया, जिससे बाजार में कई दुकानें क्षतिग्रस्त होने सूचना है। नगर पालिका का बहुउददेशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज हो गए। पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है। जानकारी के मुताबिक करीब पांच बजे शांता नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई है। पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है। पैदल पुल का भी कहीं अता पता नहीं है। इसके अलावा बिजली की लाइन, पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान की सूचना है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।