कर्फ्यू के दौरान खुद सड़कों पर उतरीं डीआईजी नीरू गर्ग

0
716

कर्फ्यू के दौरान खुद सड़कों पर उतरीं डीआईजी नीरू गर्ग

देहरादून: देश प्रदेश के साथ राजधानी देहरादून में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई शहरों व गांवों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस गंभीर समय में सबसे अधिक चुनौती का सामना कर रहे हैं हमारे फ्रंट लाइन वारियर्स जिनमें मेडिकल के अलावा पुलिस- प्रशासन का कर्मठ स्टाफ शामिल है, पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इस विषम काल में जब कि चारों ओर खौफ और भय का वातावरण हो, अग्रणी मोर्चे पर अपनी जान को जोखिम में डाल कर काम कर रहे फ्रंट लाइन वारियर्स का भी हौसला जवाब देने लग जाता है। ऐसे में उनसे वरिष्ठ लोगों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने मातहतों को प्रोत्साहित करें, उनका हौंसला बनाए रखें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने  राजधानी के व्यस्त इलाकों और चौराहों का दौरा किया और मातहतों की हौसला अफजाई की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान डीआईजी ने शहर के व्यस्तम थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत घंटाघर, प्रिंस चौक व सहारनपुर चौक  का औचक  निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात मातहतों से बातचीत में नीरू गर्ग ने कहा कि हमे खुद को सुरक्षित रखते हुए कर्फ़्यू का सख्ती से पालन कराना है। हलांकि इस बात का भी ध्यान रखना है कि कर्फ़्यू के दौरान कोई जरूरतमंद या पीड़ित व्यक्ति घर से निकल पड़ा है तो वयहारिक पक्ष को देखते हुए उसकी मदद भी यथा सम्भव भी की जाए। डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि फोर्स के पास अपनी कानून व्यवस्था के साथ कोविड कर्फ़्यू व जनता की मदद जैसी अहम जिम्मेदारी है।डीआईजी ने आज रेंज के सभी कप्तानों के साथ फोन पर बात करते हुए आवश्यक निर्देश दिये हैं।